जौनपुर16फार.)। मुफ्तीगंज विकास खंड का कुण्डी गाँव अधिकारियो का लिए वरदान बन गया है। जाँच अधिकारी किसी गाँव में आये दिखाया जायेगा कुण्डी गाँव ही। जिसके चलते 51 गाँवो में क्षेत्र के एक गांव में तीन बार से जांच के लिए प्रमुख सचिव का कार्यक्रम लगा लेकिन आरोप है कि तीनो बार अधिकारियो के कृपा से किसी न किसी कारण रद कर दिया गया। जब कि शनिवार को कुण्डी गांव में प्रमुख सचिव दुग्ध विभाग का कार्यक्रम लगा हुआ था सुबह से अधिकारी कर्मचारी लगे हुए थे लेकिन अचानक खबर आयी कि प्रमुख सचिव नहीं आयेंगे। जिसके कारण अधिकारियों ने राहत की सांस ली। जब कि सबसे मजे कि यह बात है कि बार बार कुण्डी गांव जांच में लिया जाता है कि केवल कुण्डी गांव में ही पूर्णरूप से विकास कार्य हुआ है और बाकी 51 गांव में पूर्ण रूप से कार्य नहीं हुआ है।