जौनपुर(17फर.)। जौनपुर के पुलिस अधीक्षक एसपी/डीआईजी दिनेश पाल सिंह का रविवार को शासन ने हस्तांतरित कर दिया। शासन ने 13 पुलिस कप्तानों को हटाकर इधर से उधर किया गया है।
जौनपुर के लिए एटा से जौनपुर के नए एसपी आशीष तिवारी को बनाया गया। जौनपुर के एसपी दिनेश पाल सिंह को उपमहानिरीक्षक लखनऊ को बनाएं ंं गए हैं। लोकसभा चुनाव के नजदीक आ रहे हैं जिसके कारण शासन ने यह ट्रांसफर किया है।