जौनपुर (17फर.) सुजानगंज थाना क्षेत्र के सबेली गांव की एक विवाहिता रविवार दिन मे भोजन बनाते समय बुरी तरह झुलस गई। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
क्षेत्र के सबेली गाँव की रिंकू देवी(25 ) पत्नी मनीष शर्मा भोजन बना रही थी। उसी समय आग की लपटे अचानक कपडे को पकड़ ली वह बुरी तरह झुलस गई। जिसे परिजनो ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सुजानगंज लाया गया। चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज चल रहा है।