जौनपुर(17फर.)। जनपद के शाहगंज रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार यादव ने पुलवामा के अमर शहीदों के परिजनों को वेतन से दस हजार रुपये देने का फैसला किया है।
इस बावत प्रभारी संदीप कुमार यादव ने वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, उत्तर रेलवे लखनऊ को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि फरवरी माह के वेतन से दस हजार रुपये काटकर शहीदों के नाम कोष में जमा किया जाये। श्री यादव अक्टूबर 2014 से लगाय 2016 तक पुलवामा मे ही बतौर उप निरीक्षक आउट पोस्ट इंचार्ज तैनात रहे।
प्रभारी के इस कार्य की सराहना लोग कर रहे हैं। आरटीआई एक्टिविस्ट इन्द्रमणि दूबे ने सराहना करते हुए कहा कि इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। देश पर कुर्बान होने वालों के परिजनों के लिए जो भी किया जाय वह कम ही है। वहीं वरिष्ठ समाजसेवी अजीत कुमार आर्य ने कहा कि परिजनों के गम को तो कम नहीं किया जा सकता लेकिन आर्थिक सहायता से बल मिलता है। तमाम सामाजिक संगठनों ने इस प्रयास को सराहा है।