जौनपुर(17फर.)। जनपद के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के मजडीहां गांव स्थित आयरमानिस होटल पर एमपी बिरला परफेक्ट प्लस सीमेंट कम्पनी द्वारा पुलवामा के वीर शहीदों को नमन करते हुए शोक संवेदना प्रकट किया गया। तहसील क्षेत्र के विक्रेताओं के सेमिनार से पूर्व दो मिनट का मौन रख शहीदों की आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना इश्वर से प्रार्थना की गयी।

सेमिनार आयोजन जिले के सी एण्ड एफ अबु जफर व खुर्शीद अहमद के तत्वावधान में आयोजित किया गया। वरिष्ठ विपणन अधिकारी सूरज शर्मा व ग्राहक सेवा प्रबंधक गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव ने सीमेंट के बावत कहा कि भवन निर्माण में पानी गिट्टी मोरंग व सीमेंट का सही मात्रा व मिश्रण से ही भवन सुंदर मजबूत एवं सुरक्षित बन सकता है। इसकी विधिवत् जानकारी दी गई।

वहीं वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप मित्तल ने बताया कि गुणवत्ता के दम पर कम्पनी 4.82 लाख टन सीमेंट की बिक्री का किर्तिमान स्थापित कर चुकी है। कम्पनी विपणन नीतियों गुणवत्ता तथा तकनीकी सहयोग से विक्रेताओं के साथ कदम से कदम मिला कर चलने को प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के उपरान्त विक्रेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान प्रमुख रुप से इंजीनियर विमल राय, मो गुफरान, भूपेंद्र मिश्रा, अखिलेश कुमार अग्रहरि, राकेश कुमार अग्रहरि,
सचिन सिंह, मो दनिश, मो तारिक समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।