ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, भतीजा जख्मी
जौनपुर(18फर.)। लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर लाइनबाजार में ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। उसका भतीजा मामूली रूप से जख्मी हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। उधर इस हादसे से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।

आजमगढ़ जिले के बरदह के निवासी बसंतू कनौजिया की पत्नी पल्ला कनौजिया 55 वर्ष लाईनबाजार थाना क्षेत्र के किशुनपुर में अपने बीमार भाई को देखने आयी थी। वापस जाते समय करीब तीन बजे जैसे ही वे लोग लाईनबाजार स्थित चौरा माता मंदिर के पास पहुंचे थे सामने से आ रही ट्रक की चपेट में आने से पल्ला की मौके पर मौत हो गयी जबकि मोटर साईकिल चला रहा उसका भतीजा सौरभ जख्मी हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।