जौनपुर(19फर.) केराकत कोतवाली क्षेत्र के सिहौली चौराहे के पास अनियंत्रित होकर बस गोमती को टक्कर मारते हुए बोलेरो चालक को कुचलते हुए ट्रैक्टर से टकरा गई। घटना में बोलेरो चालक की मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर चालक घायल है।

सिहौली चौराहे के पास एक प्राइवेट बस केराकत से जौनपुर तीव्र गति से जा रही थी। सिहौली चौराहे के पास अनियंत्रित होकर इदरीस नाई की गोमती को टक्कर मारते हुए बोलोरो चालक सुबाष निषाद 45 को कुचलते आगे जाकर ट्रैक्टर को टक्कर मार दिया। जहां सुबाष निषाद निवासी ग्राम अव्वारे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस के धक्के से ट्रैक्टर चला रहा चालक सुरेश निवासी जमुहाई झारखंड घायल हो गया। इस घटना से आक्रोशित भीड़ चक्काजाम करने का प्रयास करना चाही तो कोतवाल सुनील दत्त राय ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर लोगों को शान्त कराया। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।