Breaking News
Home / Latest / जौनपुर।पांच वर्ष मैने सांसदी करना सीखा, जनता आगे मौका दिया तो मछली शहर उदाहरण बनेगा बोले-सांसद रामचरित्र निषाद

जौनपुर।पांच वर्ष मैने सांसदी करना सीखा, जनता आगे मौका दिया तो मछली शहर उदाहरण बनेगा बोले-सांसद रामचरित्र निषाद

जौनपुर(20फर.) मछलीशहर लोक सभा के सांसद रामचरित्र निषाद ने कहा कि भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। देश के अधिकांश राज्यो मे भाजपा की सरकार कार्य कर रही है। आज भाजपा को इस स्थिति मे पहुचाने का श्रेय उसके मंडल सेक्टर तथा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओ को जाता है ।इसलिए मैं सीधे अपने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओ से सीधा संवाद करके उनका मान सम्मान कर रहा हूं।

फोटो-रेडियो वितरण कार्यक्रम में जुटे भाजपा कार्यकर्ता

यह बाते वरिष्ठ भाजपा नेता शमसेर सिंह के विजय कोल्ड स्टोरेज में आयोजित मड़ियाहू बिधानसभा के बूथ अध्यक्षों को रेडियो वितरण कार्यक्रम में कहा। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी हर महिने के अन्तिम रविवार को मन की बात के माध्यम से जनता को संबोधित करते है।

अतः बूथ अध्यक्ष अधिक से अधिक संख्या मे अपने गांव मे लोगो के साथ प्रधानमंत्री जी को सुने। उन्होंने कार्यकर्ताओ से आग्रह किया कि यदि किसी को कोई भी समस्या हो तो वह मुझसे सीधे संवाद करके अपनी समस्या बता सकते है। कार्यकर्ताओं से हाथ जोड़कर कहा कि मेरा पांच साल सीखने में गया लेकिन आगे मौका मिला तो मछली शहर को पूरे भारत में उदाहरण बना दूंगा। फिर भी हमारे संसदीय क्षेत्रों की सड़कें काली हो गयी है। क्षेत्रों में सोलर लाइटें, हैंडपंप लगा चुके हैं। मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन की दशा बदल गयी है। सांसद रामचरित्र निषाद ने मड़ियाहू बिधानसभा के सभी 345 बूथो पर सभी बूथ अध्यक्षो को रेडियो दिया। इस अवसर पर तुलसीपुर के ग्राम प्रधान इन्द्रराज ने समाजवादी पार्टी को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि, ब्रह्मदेव तिवारी, अविनाश तिवारी, पं राज कृष्ण शर्मा बब्बू, बृजेश मिश्रा ,प्यारेलाल बिन्द, समसेर सिंह, आर डी यादव, लकी दूबे, अनिल गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय सिंह ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!