Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं में अध्यापक का हुआ अपहरण, पुलिस अपहर्ताओं की खोज में जुटी

जौनपुर। मड़ियाहूं में अध्यापक का हुआ अपहरण, पुलिस अपहर्ताओं की खोज में जुटी

जौनपुर (20फर.)।मड़ियाहूं कोतवाली के डाक बंगले के पास स्थित टीचर्स कालोनी की एक निजी विद्यालय के प्रधानाचार्य का मंगलवार की शाम अपहरण हो गया। पत्नी ने थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Add

टीचर्स कालोनी में किराएं के मकान में रहने वाला डा. सूरज सिंह (40) पुत्र पारस सिंह ग्राम सपही निवासी अपने ही ग्राम में यूएस पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य हैं। उनकी पत्नी सपना सिंह प्राथमिक विद्यालय रानीपुर मड़ियाहूं में टीचर है। दोनों पति-पत्नी साथ ही साथ रहते है। मंगलवार को चार बजे  अपने दोस्त राजकुमार विश्वकर्मा की दुकान पर आए और कहा कि मैं टीचर्स कालोनी कमरे पर संजय शर्मा पुत्र जैनू शर्मा ग्राम बारीगांव नेवादा के साथ बाइक से जा रहा हूं और कपड़ा बदलकर आता हूं तब बारात चलेंगे। एक घंटे बीतने के बाद उनके दोस्त राजकुमार शर्मा ने फोन लगाया तो उन्होंने कहा कि कमरे से निकल गया हूं पाँच मिनट में दुकान पर पहुंच जाऊंगा। काफी देर के बाद जब वो नहीं आए तो उनके मित्र व पत्नी सपना सिंह ने काफी खोजबीन किया पर सफलता नहीं मिली तो परिजनों की राय पर उनके दोस्त राजकुमार विश्वकर्मा ने सूरज सिंह की पत्नी के साथ मड़ियाहूं कोतवाली पहुंचकर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। इस सम्बंध में इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अपहृत टीचर का पता लगा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!