जौनपुर(20फर.)। चंदवक थाना क्षेत्र के बजरंगनगर बाजार में आयी बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान युवती को गोली लग गई। गोली लगते ही शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। तुरन्त युवती को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी आए जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मौके की जांच कर शांत हो गई। मौका पाकर फायरिंग करने वाला युवक फरार हो गया है।
बजरंगनगर निवासी रामवचन शर्मा के यहां बनुआडीह शाहगंज से बारात आयी थी। बीती रात द्वारपूजा के दौरान जलपान चल ही रहा था कि युवकों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दिया। हर्ष फायरिंग के दौरान बगल में खड़ी युवती राखी (28) पुत्री सुरेश को एक गोली पैर में लग गई। गोली लगते ही अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में परिजन सीएचसी केंद्र डोभी ले गए जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर छानबीन किया। मौका देख हर्ष फायरिंग करने वाला युवक फरार हो गया। पूछने पर चौकी इंचार्ज अमरजीत चौहान ने कहा कि इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई हैं।