जौनपुर (21फर.) मडियाहूं पीजी कालेज के श्रीमती अशर्फी देवी सभागार में वित्तपोषित शिक्षकों की हुई बैठक में पुलवामा में हुए आतंकी हमले की निंदा की गई। आतंकी हमले की भर्त्सना करते हुए शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। बैठक में शिक्षकों ने तय किया वह शहीद हुए जवानों के परिवारों की सहायता के लिए महाविद्यालय के समस्त बित्तपोषित शिक्षक अपना एक-एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देंगे। प्राचार्य डा. एसके सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक मेें एक दिन का देने का प्रस्ताव रखा गया। जिसका सभी शिक्षकों ने समर्थन किया। अपना एक-एक दिन का वेतन पीएम राहत कोष में देने पर सहमति जताई। बैठक में प्राचार्य डा. एसके सिंह, डा.एचपी सिंह, डा. इष्टदेव पांडेय, डा. सुरेश कुमार पाठक, डा. अंजनी पांडेय, डा. अजय कुमार वर्मा, डा. सुमन सिंह , डा. जयप्रकाश दुबे, डा. विजय कुमार चतुर्वेदी, उमेश राव, एवं कुमार प्रणव वर्मा मौजूद रहे।