जौनपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के पहली पाली में इंटरमीडिएट नागरिकशास्त्र की परीक्षा के दौरान वित्त एवं लेखा ने एक छात्रा नकल करते पकड़ लिया। उसका रस्टीकेशन कर दिया। पहली पाली में हाईस्कूल रंजनकला की परीक्षा थी। जिसमें एक भी छात्र पंजीकृत नहीं था। पहली पाली में इंटरमीडिएट के शस्य विज्ञान और कंप्यूटर की परीक्षा में कुल 291 छात्र पंजीकृत थे। जिसमें से 281 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। दस छात्रों ने परीक्षा छोड़ दिया। शस्या विज्ञान में 18 छात्र पंजीकृत थे। जिसमें से 17 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। एक ने परीक्षा छोड़ दी। इसी प्रकार कंप्यूटर साइंस की परीक्षा में 273 छात्र पंजीकृत थे। 264 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। नौ छात्रों ने परीक्षा छोड़ दिया।