जौनपुर (21फर.) शाहगंज रेलवे स्टेशन पर काफी समय से टाटा अमृतसर एक्सप्रेन ट्रेन का ठहराव हुआ। ट्रेन के ठहराव होने की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में लोग स्टेशन पर पहुंच गए। स्टेशन पर भाजपा सांसद डा. केपी सिंह का क्षेत्रीय लोगों ने आभार जताया। क्षेत्रीय लोगों की मांग पर सांसद ने ट्रेन का स्टापेज कराने का आश्वासन दिया था। गुरुवार को सुबह टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन जब शाहगंज रेलवे स्टेशन पर पहली बार रुकी। ट्रेन का ठहराव होने पर व्यापारियों के साथ क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली।
सांसद के प्रयास से सप्ताह में दो दिन मंगलवार व गुरुवार को चलने वाली ट्रेन संख्या 18103- 18104 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस अप व डाउन एवं बुधवार को रामेश्वरम से अयोध्या एवं गुरुवार को अयोध्या से रामेश्वरम को जाने वाली ट्रेन संख्या 16793- 16794 रामेश्वर एक्सप्रेस अप व डाउन ट्रेनों का ठहराव होने पर सांसद केपी सिंह ने अमृतसर जाने वाली अप ट्रेन को स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पूर्व अमृतसर से टाटा को जाने वाली ट्रेन को चेयरमैन गीता जायसवाल व भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। स्टेशन पर पेयजल, शौचालय एवं रेल सम्पत्ति पर अवैध अतिक्रमण आदि के बाबत पूछे जाने पर सांसद ने कहा कि ट्रेन का ठहराव कराया गया है। धीरे-धीरे सब कुछ सुधर जाएगा। कार्यक्रम के बाद सांसद वरिष्ठ भाजपा नेता श्रवण कुमार सिंह व पप्पू पण्डित के आवास पर पहुंचे। जहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर आगामी चुनाव पर चर्चा की। इस अवसर पर अजीत प्रजापति, विनय सिंह, ओपी सिंह, राजेश सिंह, संदीप जायसवाल, सुनील अग्रहरि, डा. तारिक, बदरुद्दीन शेख, रीता जायसवाल, विजय लक्ष्मी, अनुपम पांडेय, नीरज सिंह, अर्पित जायसवाल आदि मौजूद रहे।
