जौनपुर (22फर.) चंदवक थाना क्षेत्र के पतरही गांव में अज्ञात लोगों ने बीती रात एक खेत पर खड़े किशोर को गोली मारकर हत्या कर दिया है और फरार हो गए।
पतरही गांव निवासी राजभर बस्ती के छोटू राजभर(12) पुत्र दुःखी राजभर की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गांव में ही रामचंदर दीक्षित के यहाँ शादी थी रात करीब 11बजे खाना खाकर अपने हम पांच दोस्तों के साथ घर जा रहा था कि रास्ते में दोस्तों ने छोटू को छोड़ कर सभी शौच करने चले गए। वह वही इंतजार कर रहा था कि वापस लौट कर देखा तो यह छटपटा रहा था।इसके सभी साथी किसी तरह उठा कर घर ले गए। घर पहुंचते ही किशोर की मौत हो गई थी। घटना की सूचना परिजन शुक्रवार सुबह देर से पुलिस को दिए।पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना के कारणों की जांच में जुटी है। घटना के कारणों का पता नही चल पा रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने मौत के कारण को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताने की स्थिति में होंगे।
