जौनपुर। लोग प्रयागराज में मेला लगवाते थे हमने कुम्भ लगवाया- सीएम योगी मन की बात में बोले
February 22, 2019
Latest , उत्तर प्रदेश
614 Views
जौनपुर (22फर.) स्व. मालती सिंह पी जी कालेज अम्बरपुर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओ से मन की बात को करते हुए हज़ारो की संख्या में लोगो ने सुना।
जौनपुर। पीजी कालेज अम्मबरपुर में मन की बात सुनते लोग मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग प्रयागराज में मेला लगवाते थे हमने कुम्भ लगवाया। उन्होंने कहा आज हमारे देश के प्रधानमंत्री विश्व के ब्रांड है। उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री आवास योजना में पहले नंबर पर है। मुख्यमंत्री जी ने मन की बात के जरिए अपने उद्बोधन में कहा युवा पत्थर को पानी बना सकता है। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद मछलीशहर रामचरित्र निषाद जी रहे। इस अवसर पर शमसेर सिंह, अनीता रावत, आशीष सिंह माही प्रदेश कार्यसिमिति सदस्य, भाजयुमो अध्यक्ष दिव्यांशु सिंह ज़िलाध्यक्ष, अखिल प्रताप सिंह, सत्यम सिंह तन्नू, क्षेत्रीय सह संयोजक, पंकज मिश्रा, प्रिंस सिंह, अंकित मिश्रा, पंकज पाठक, ज्योति रावत, मृत्युंजयसिंह ज़िलामंत्री उपस्थित रहे।