जौनपुर(23फर.)। शाहगंज क्षेत्र के ताखा पश्चिम गांव के पास प्राइमरी पाठशाला में सहायक अध्यापक को असलहे के बल पर आतंकित कर बीती रात बाइक सवार दो बदमाशो ने पांच हजार नगदी लूटकर फरार हो गए। घटना को दिया अंजाम देने के बाद बदमाश बड़े आराम से निकल गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
बताया जाता है कि सुल्तानपुर जनपद के अखंड नगर थाना क्षेत्र के पट्टी प्रतापपुर गांव निवासी सहायक अध्यापक सुधीर कुमार दुबे अपनी बाइक से शुक्रवार की रात शाहगंज बाजार अपनी पत्नी शालिनी दुबे को लेने आ रहे थे कि ताखा पश्चिम गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक करके बाइक रुकवा कर असलहे के बल पर आतंकित करते हुए उनके पास रखें पांच हजार रूपये नगदी को लूटकर शाहगंज बाजार की तरफ भाग निकले। पीड़ित ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।