सन्देश 24 न्यूज की सबसे बड़ी कवरेज
पटाखे की अवैध कारोबारी ने लिया 11 की जाने, खुद भी समा गया मलवे में
भदोही(23फर.) चौरी थाना के रोटहां गांव में में हुए एक मकान में अवैध रूप से चल रहे पटाखे के कारोबारी के घर में बम विस्फोट में अब तक 13 लोगों की जानें जा चुकी है। जबकि पुलिस अधीक्षक राजेश एस 11 लोगों की मरने की पुष्टि कर रहे हैं। दो लोगों की शवों के चीथड़े उड़ जाने से प्रशासन उनकी मौत की स्थति स्पष्ट नहीं कर पा रही है।
लेकिन लाशों के ढेर में 13 शवों को साफ साफ देखा जा सकता है। इस भयानक बम विस्फोट में जिन लोगों की जानें गई। उसमें पटाखा कारोबारी इरफान मंसूरी 30 वर्ष एवं पटाखा कारोबारी का छोटा भाई आदित्य 20 वर्ष और बंगाल के मांडा जिले के रहने वाले बुनकर मजदूर सलीम 33, गफ्फार 25, आजाद 28, इसराफिल 29, आलम 22, सुभान 30, सनी 32, कादिर 24, अताउर 42, और चौरी थाने के अर्जुनपुर गांव निवासी सलीम शाह 42 था। जो साइकिल से कालीन के लिए काती लेने आया था जिसमें उनकी मौत हो गई।