Breaking News
Home / Latest / भदोही। चौरी के विस्फोटक कांड में पुलिस कप्तान ने प्रभारी निरीक्षक समेत चौकी इंचार्ज को किया निलंबित

भदोही। चौरी के विस्फोटक कांड में पुलिस कप्तान ने प्रभारी निरीक्षक समेत चौकी इंचार्ज को किया निलंबित

पुलिस कप्तान ने जिम्मेदारों को किया निलंबित

भदोही(23फर.)। जनपद के चौरी थाना में हुए बम विस्फोट में पुलिस अधीक्षक भदोही राजेश एस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी। जिसमे चौरी पुलिस चौकी कस्बा इंचार्ज उ0नि0 प्रमोद कुमार पाण्डेय व प्रभारी निरीक्षक चौरी अजय कुमार सिंह को तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि शनिवार को लगभग 11 बजे चौरी थाना के रोटहां बाजार में एक मकान में रखे अवैध तरीके से विस्फोटक कि विस्फोट हो जाने से पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के 12 बुनकरों और एक क्षेत्रीय बुनकर की मौत हो गई और खुद विस्फोटक का अवैध कारोबारी करने वाला इरफान एवं उसका छोटा भाई आदित भी इस विस्फोट में मौत के घाट उतर गया।

इतनी बड़ी मौत के बाद हजारों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के सामने नारेबाजी की और प्रशासन से जमकर धक्का-मुक्की भी किया। पुलिस प्रशासन की इस तरह से जलालत झेलने से नाखुश पुलिस अधीक्षक राजेश यस ने दो पुलिस अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। पुलिस कप्तान ने 11 लोगों के मरने की पुष्टि की है और डीआईजी ने कारोबारी को पूर्ण रूप से अवैध बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!