जौनपुर (24फर.)। शाहगंज कोतवाली पुलिस ने फैजाबाद रोड स्थित एक युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के खैरुद्दीनपुर गांव निवासी जियालाल (29) पुत्र बिरजू को मुखबिर की सूचना मिली की आरपीएफ बैरक के समीप एक युवक संदिग्ध परिस्थिति में घूम रहा है सूचना पर पहुंची पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दावा किया कि जिसकी तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने गिरफ्तार युवक को आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 ए के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
