Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। पत्रकार से डायल 100 ने कहा कागज दिखाओं नहीं तो कुछ दे लेकर आगे बढ़ो।

जौनपुर। पत्रकार से डायल 100 ने कहा कागज दिखाओं नहीं तो कुछ दे लेकर आगे बढ़ो।

पुलिस के धन उगाही का यह खेल केराकत क्षेत्र में मिला

जौनपुर (25फर.)। केराकत कोतवाली क्षेत्र के पेसारा मुर्तजाबाद मार्ग पर डायल 100नं. धड़ल्ले दो पहिया वाहन को चेकिंग कर वसूली करते देखे गए। हद उस समय हो गयी जब एक पुलिस ने एक दैनिक अखबार के पत्रकार को रोककर उससे कागजात की मांग किया नहीं देने पर एक सिपाही धीरे से कान में कहा कुछ समझ लो आगे बढ़ो

सोमवार को डेढ़ बजे यूपी100 की गाड़ी 2333 पेसारा मुर्तजाबाद मार्ग पर आजाद नगर में दो पहिया वाहनों की चेकिंग कर वाहन स्वामियों को परेशान कर रही थी आरोप थी कि यहां पुलिस वाले धन उगाही का भी कार्य कर रहे थे। दो पहिया वालों को रोककर कागजात दिखाने के नाम पर सही कागजात न होने पर लोगो से वसूली कर छोड़ देती थी। इसी चेकिंग अभियान के दौरान एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार भी फंदे में फंस गए। पत्रकार आरपी विश्वकर्मा भी समाचार कवरेज कर लौट रहे थे कि उपरोक्त स्थान पर 100 डायल ने रोक लिया और गाड़ी के कागजात की मांग किया पहले तो पत्रकार ने आनाकानी किया उसके बाद कहा कि आप लोग तो नियमत: चेकिंग ही नहीं कर सकते लेकिन पुलिस वाले सातवें आसमान पर चढ़ते हुए पुलिसिया रोड में गाड़ी सीज करने की धमकी देने लगे तो पत्रकार ने सारी कागजात दिखाया। लेकिन प्रदुषण सर्टिफिकेट नहीं था जिस पर चालान करने की धमकी दिया जाने लगा। तभी आरोप है कि एक पुलिस ने कहा साहब को कुछ देकर आगे बढ़ो। उसके बाद जब पत्रकार ने अपना परिचय दिया तो 100 पुलिस ने कहा पहले ही बताना था जाइए यह चेकिंग आप के लिए नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!