Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ रोकेगा का कापियों मूल्यांकन, बैठक कर आठ सूत्रीय मांगों के समर्थन में बनाई संघर्ष समिति 

जौनपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ रोकेगा का कापियों मूल्यांकन, बैठक कर आठ सूत्रीय मांगों के समर्थन में बनाई संघर्ष समिति 

जौनपुर(25फर.)। माध्यमिक शिक्षक संघ ने बोर्ड परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन कार्य रोकने का निर्णय लिया है। रविवार को जिलाध्यक्ष सरोज सिंह की अध्यक्षता में सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज में हृुई बैठक प्रांतीय नेतृत्व के आहवान पर यह निर्णय लिया गया। संघ ने तय किया कि सरकार शिक्षकों के साथ वादा खिलाफी कर रही है। इसके विरोध में शिक्षक संघ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य ठप करेंगा।
संगठन के प्रांतीय उपाध्याक्ष रमेश सिंह ने कहा है कि पुरानी पेंशन बहाली, वित्त विहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली एवं मानदेय, तदर्थ शिक्षकों के विनियमितिकरण सहित आठ सूत्रीय मांगों के लिए संगठन निरंतर संघर्ष कर रहा है। सरकार लगातार आश्वासन पर आश्वासन ही देती रही। लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ। संगठन मूल्यांकन बंद करने का निर्णय लिया है। प्रांतीय नेतृत्व द्वारा रमेश सिंह को प्रांतीय संघर्ष समिति का सदस्य बनाया गया। संघर्ष समिति का संयोजक डॉ. राकेश सिंह एवं सह संहयोजक सरोज सिंह बनाए गए। प्रांतीय मंत्री डॉ. राकेश सिंह ने जनपदीय मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन बंद कराने के लिए केंद्र प्रभारी एवं सहप्रभारी एवं संघर्ष समिति के सदस्य के नाम घोषित किए गए। ग्रामोदय इंटर कॉलेज गौराबादशाहपुर में सुधाकर सिंह, जनक कुमारी बाल विद्या मंदिर डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को प्रभारी बनाया गया।  राजकीय बालिका इंटर कॉलेेज तेरस यादव, सरस्वती विद्यालय अतुल सिंह मुन्ना, शिया इंटर कॉलेज में दिलीप सिंह, मो. हसन इंटर कासेज में नरसिंह बहादुर सिंह प्रभारी बनाए गए।  जनपदीय संगठन मंत्री के पद पर दिनेश चक्रवर्ती मनोनीत किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!