जौनपुर (26फर.)। गौराबादशाहपुर थाना के स्थानीय बाजार से साईकिल मिस्त्री की किशोरी पुत्री का बदमाशों ने अपहरण कर लिया है। अपहरणकर्ताओं ने पिता को फोन कर किशोरी को ढूंढने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दिया है। जिससे परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है।
आजमगढ़ जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के पिलखुवा गांव निवासी अब्दुल समद की गौराबादशाहपुर बाजार में साइकिल रिपेयरिंग की दुकान है। समझ ने गौराबादशाहपुर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया गया है कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री राबिया बानो अपनी बड़ी मां नाजमा एवं छोटी बहन सोफिया के साथ सामान की खरीददारी करने सोमवार को दिन में 10:30 बजे के आसपास बाजार में आई थी। गौराबादशाहपुर बाजार में वाहनों का जाम लग गया जिससे राबिया सड़क के दूसरी तरफ रह गई। जाम हटने के बाद जब परिजनों ने देखा तो राबिया गायब थी। उसके पास मौजूद मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो मोबाइल बंद बता रहा था। परिजनों ने पूरे बाजार में काफी खोजबीन की परंतु राबिया का कहीं पता नहीं चल पाया। सोमवार की शाम को राबिया के पिता के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया जिसमें राबिया को खोजने की कोशिश करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। इस बात से घबराए राबिया के पिता अब्दुल समद ने मंगलवार की सुबह थाने पहुंचकर पूरे मामले से अवगत कराते हुए तहरीर देकर अपनी गायब पुत्री को खोजने की गुहार लगाई है। घटना के बारे में पूछे जाने पर गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष आरएन चौरसिया ने बताया कि तहरीर मिली है पुलिस मामले की तेजी से छानबीन में लगी है बहुत जल्द गायब किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।
Home / Latest / जौनपुर। खरीददारी करने आई किशोरी का हुआ अपहरण, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, गौराबादशाहपुर का मामला।