जौनपुर (27फर.)। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के इलाहाबाद-जौनपुर मार्ग पर हादसे में अवकाश प्राप्त शिक्षक की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मछलीशहर नगर के अन्नपूर्णा फिलिंग स्टेशन के सामने सिकरारा थाना क्षेत्र के सोंनपूरा खपरहा गाव निवासी शिक्षक शोभनाथ यादव (64) घर से मछलीशहर बाजार की तरफ जा रहे थे। 10.30बजे बाइक में तेल भराने के लिए पेट्रोल पंप की ओर घूमे ही थे कि उसी समय नगर के सादीगंज मोहल्ला निवासी नगर पंचायत के लिपिक मनोज चौरसिया के पुत्र हिमांशु (22) अपनी बाइक पर सवार होकर जौनपुर जा रहे थे। उनकी बाइक अध्यापक की बाइक से टक्कर लगने गयी, जोरदार हुई टकराकर में दोनों गम्भीर रूप से घायल होकर गिर गए। आसपास वालों सभी को सीएचसी ले गए जहां डॉक्टर ने अवकाश प्राप्त शिक्षक शोभनाथ यादव को मृत बताया। गम्भीर रूप से घायल हिमांशु चौरसिया को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीएचसी से शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। हादसे की जानकारी होने मृत शिक्षक के परिजन भी मौके पर पहुचे है।