जौनपुर(26फर.) पाकिस्तान में भारत के प्रधानमंत्री मोदी भारतीय सेना के द्वारा जो साहसिक कदम उठाया गया उसके खुशी में जनपद में जगह-जगह जलूस निकालकर और पटाखे फोड़ कर खुशियां मनाई गई।
पंवारा बाजार में जुलूस निकालकर चेयरमैन शिव गोविंद साहू,सतीश दुबे चंद्रमणि तिवारी ,ध्रुव दुबे, देवेंद्र सिंह, अजय कुमार ,राजकुमार पिंटू, सुभाष ,महेंद्र शुक्ला ,राकेश जायसवाल आदि ने जलूस में शामिल रहे।

√ नेवढ़िया बाजार में शाम लगभग 6 बजे शीतला माता मंदिर से तिराहे तक विजय जुलूस निकाल कर भारत माता की जयकारे के साथ बंदेमातरम,हिंदुस्तान जिंदाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद का जमकर नारा लगाया।लोगो ने एक दूसरे को मिठाईयां बाट कर जीत की एक दूसरे को बधाई दी।जुलूस में तिरंगा यात्रा व जमकर पटाखे भी फोड़े गए। जुलूस में पंकज मिश्र, लवकेश सिंह, साहब दुबे, किशन मोदनवाल, मक्खन दुबे,ज्योति पाठक,पवन धीवर,बबलू सेठ,मधु पांडेय,राजेश तिवारी,नीलेश सिंह,आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

√केराकत में तहसीलदार केराकत व पूर्व सैनिक श्री प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने अपने खुशी का इजहार करते हुए तहसील परिसर में जश्न मनाया तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। साथ ही भारत माता की जय पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया। इस अवसर पर देवनाथ मिश्र, मुकेश शुक्ल, नमःनाथ शर्मा, हीरेन्द्र यादव, सुभाष शुक्ल, महेंद्र पान्डेय, शमी खान, आदि उपस्थित रहे। इसी प्रकार हिन्दू युवा वाहिनी ने भी केराकत में एक जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद व भारत माता की जय के गगनभेदी नारे लगाए। जुलूस में शामिल सावन सोनकर, पियूष कान्त यादव, कोमल सोनकर, सुधान्शु सोनकर, सुभम सोनकर, नितिन सोनकर, रोहित सोनकर, मनीष सोनकर व सनी सोनकर आदि शामिल रहे।
√इसी प्रकार मुफ्तीगंज बाजार में लोगों ने विजय जुलूस निकाला। तथा जमकर नारेबाजी की। जगह जगह पटाखे छोड़ कर खुशी का इजहार किया।