Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले आठ शिक्षक हुए निलम्बित, एक को नोटिस

जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले आठ शिक्षक हुए निलम्बित, एक को नोटिस

जौनपुर(27फर.)। परिषदीय विद्यालयों में
बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले अध्यापकों के खिलाफ बीएसए ने बुधवार को कड़ी कार्रवाई करते हुए सबसे बड़ी कार्रवाई किया है। परिषदीय विद्यालयों में तैनात आठ शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। जिससे अनुपस्थिति रहने वाले शिक्षकों में खलबली मची हुई है।
बीएसए डा. राजेन्द्र सिंह ने बुधवार को बिना सूचना दिए विद्यालयों से गायब रहने वाले शिक्षकों पर कानून का डंडा चलने लगा।
जिसमें परिषदीय विद्यालयों में तैनात आठ शिक्षकों को नौकरी से बुधवार को बर्खास्त कर दिया गया है। बताया जाता है कि यह सभी शिक्षक पिछले तीन वर्षों से संबंधित विद्यालयों में बिना सूचना के अनुपस्थित चल रहे थे। इनमें छः सहायक अध्यापक अकेले खुटहन ब्लाक में तैनात रहे है। जो शिक्षा के नाम पर बच्चों को घर बैठे पड़ा रहे थे और वेतन सरकार का लें रहे थे। दो अन्य शिक्षकों भी है जो बरसठी व बदलापुर ब्लाक क्षेत्र में तैनात है लेकिन वह कभी बिना बताएं ही गायब रहते थे। कारवाई में एक अन्य महिला शिक्षिक को नोटिस जारी की गई है, जो पिछले तीन वर्षों से विद्यालय ही नहीं आई है।
बताया जाता है कि डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी की संस्तुति के बाद बीएसए द्वारा की गई इस कार्रवाई से पूरे परिषदीय विद्यालयों के महकमें में हड़कम्प मचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!