Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। भाई की जमीन हडपने के लिए कूटरचित तरीके से जमीन अपने नाम कराने वाला गया जेल।

जौनपुर। भाई की जमीन हडपने के लिए कूटरचित तरीके से जमीन अपने नाम कराने वाला गया जेल।

जौनपुर(27फर.) बरसठी थाना क्षेत्र के पल्टूपुर गांव के व्यक्ति को अपने भाई की ढाई एकड जमीन धोखाधडी कर अपने नाम कराने पर पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया। भाई की जमीन हडपने के लिए वह अपनी पुत्री को भाई की बेटी बनाकर जमीन बैनामा करा लिया था। इसके साथ कई कागजात मे भी कूटरचित तरिके से हथिया लिया।


पल्टूपुर गांव मे पारसनाथ और श्रीनाथ दो भाई है। श्रीनाथ की औरत अमरावती देवी की मौत के बाद उन्होंने दूसरी शादी विमला देवी से किया था। अमरावती देवी को कोई संतान नही था जबकी विमला को तीन पुत्री थी। श्रीनाथ की मौत 2008 मे हो गयी थी। उनकी पत्नी विमला बाम्बे मे रहती थी। पारस नाथ श्रीनाथ के मौत का मुकदमा दायर कर दिया। श्रीनाथ को कोई औलाद नही है। मुकदमा चल ही रहा था की पारस ने दूसरी मुकदमा तहसील मडियाहूं मे दायर कर कुटुंब रजिस्टर मे हेराफेरी कर लगभग डाई एकड़ जमीन श्रीनाथ की पहली पत्नी की लडकी ज्योति बनाकर नाम करवा लिया। जबकि पारस ने ज्योति को अपनी लडकी राधिका को ही अमरावती की लडकी कुटुंब रजिस्टर आदि में दर्ज करवा लिया था। उसी से वह ढाई एकड़ भूमि अपने नाम बैनामा करवा लिया। जमीन बैनामा के बाद विमला देवी ने धोखाधडी का मुकदमा बरसठी थाने मे 2018 मे पारस नाथ पर दर्ज कराया था।विवेचना कर रहे प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र कुमार बरवार ने बताया की श्रीनाथ की पहली पत्नी अमरावती को कोई संतान नही थी उनकी दूसरी पत्नी विमला को तीन लडकी थी। पारस कूटरचित तरिके से अपने नाम करवाया। कुटुंब रजिस्टर मे भी दर्ज नाम गलत था। एडीओ पंचायत सब लोगो ने कार्यालय से जारी होना ही गलत बताया और बताया की इसमें और लोगो का भी नाम प्रकाश मे आ सकता है। पुलिस ने पारस नाथ को जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!