जौनपुर(27फर.)। बरसठी थाना क्षेत्र एक गांव में पांच वर्ष के बच्चे के साथ किशोर द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपी किशोर को पकड़ कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
थाना क्षेत्र के निगोह गांव के शैलेश सरोज पड़ोस में ही खेल रहे एक पांच वर्षीय बच्चे के साथ दुष्कर्म कर रहा था। बच्चे के जोर से रोने की आवाज पर घर से बाहर निकले परिवार के लोगो ने उसे इस हाल में देख दंग रह गये।बच्चे की हालत गंभीर थी और वह खून से लथपथ हो गया। परिजनों ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। आक्रोशित परिजनों ने पहले उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही एसआई अशोक चतुर्वेदी हेड कांस्टेबल रामसुरेश यादव को साथ लेकर मौके पर पहुँच किशोर को पकड़ लिया।पुलिस पीड़ित बच्चे का मेडिकल कराने के लिए सीएचसी भेजा। पुलिस ने आरोपी किशोर के विरुद्ध धारा 377 3/4 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट भेज दिया।