Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। जिले भर में मोदी जी के साथ महासंवाद में “मेरा बूथ, सबसे मजबूत” कार्यक्रम सम्पन्न

जौनपुर। जिले भर में मोदी जी के साथ महासंवाद में “मेरा बूथ, सबसे मजबूत” कार्यक्रम सम्पन्न

जौनपुर(28 फर.)।बरसठी विकास खण्ड के स्थानीय कस्बे में स्थित नरसिंह मंदिर पर गुरुवार को सांसद रामचरित्र निषाद कि अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महासंवाद ‘मेरा बूथ,सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारी को संबोधित किया।संबोधन मे कहा की मै मछलीशहर की जनता से जो वादा किया उसे पुरा किया और इस बार में मै ऐसा विकास करूगा की लोग इसे याद करेगे। जिसमें भाजपा के समस्त पदाधिकारी मुख्य रूप से सेक्टर संयोजक, बूथ संयोजक एवं वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। बरसठी ग्राम सभा के ग्राम प्रधान अरुण सिंह के साथ सांसद ने गांव की गरीब महिला पुरुषों को नया बनकर आया लाल कार्ड व राशन कार्ड भी वितरित किया।कार्यक्रम में बाबा दूबे, दिनेश पांडेय,विजय प्रताप बिन्द,शिव कुमार सिंह ,संतोष तिवारी अरविंद दुबे आदि लोग उपस्थित रहे।पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था ग्राम प्रधान अरूण सिंह ने किया।

बेलवां में कार्यकर्ताओ ने मंडल अध्यक्ष पं.राज कृष्ण शर्मा बब्बू के नेतृत्व मे महासंवाद कार्यक्रम मे हिस्सा लिया ।क्षेत्र के दलवनती भवन के प्रांगण मे एक विशाल LED स्क्रीन पर मंडल के कार्यकर्त्ताओ ने मोदी जी से मंत्र लिया।प्रधानमंत्री मोदी जी ने कार्यकर्त्ताओ का आह्वान किया कि अब आपके बूते ही हमको आगामी परीक्षा को पास करना है तथा पुनः अपना अपना बूथ जीतकर सभी कार्यकर्ता मित्रो के सहयोग से राष्ट्रवादी सरकार बनायेगे ।उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा कि आप सभी अपने अपने घरो पर पार्टी का झंडा अवश्य लगाये तथा लाभार्थी परिवार से अवश्य सम्पर्क स्थापित करे।।इस अवसर पर बिधानसभा प्रमुख ब्रह्मदेव तिवारी, मनोज पाठक, प्रवीण चौहान, प्रवीण पांडेय, धीरेन्द्र कुमार सिंह, विशाल सेठ, शांता राम यादव, अरविन्द बिन्द, आलोक पाठक, सतीश सिंह, संजय पाठक, संजीव गुप्ता, राधेश्याम उपाध्याय, अम्बरीष सिंह, रमेश मिश्रा, डा. राजेन्द्र चौहान, बाबूराम यादव, बिनोद यादव , देवेंद्र सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

√महराजगंज क्षेत्र के राय रतन बहादुर आईटीआई कालेज गद्दोपुर में गुरुवार को दोपहर 12 बजे बड़ी टीवी स्क्रीन पर लाइव प्रधानमंत्री महासम्वाद का आयोजन किया गया।जिसमे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संकल्प अभियान के बारे में बताया कि क्षेत्र के प्रत्येक गांव में जितने भी नए वोटर हैं उन्हें प्रेरित करे कि वो अपना पहला वोट मोदी जी को दे और कमल ज्योति योजना के तहत सभी बूथ प्रभारी,कार्यकर्ता व जितने भी पार्टी से जुड़े लोग हैं वो घर घर जाकर कमल खिलाए और जितने भी चलाए जा रहे योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं उन्हें प्रेरित कर भाजपा परिवार अपना परिवार मंथन के तहत आगामी चुनावों के लिए सभी कार्यकर्ता अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पार्टी को मजबूत बनाए और सभी कार्यकर्ता अपने अपने घर पार्टी का झंडा फहराए और पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प ले।
कार्यक्रम के बाद भारत द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक की ख़ुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आईटीआई कालेज से गद्दोपुर बाजार तक तिरंगा यात्रा निकालकर भारत माता की जय का उद्बोधन करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
इस अवसर ब्लॉक प्रमुख पति भाजपा नेता विनय सिंह,लवकुश सिंह,मण्डल अध्यक्ष अशोक उपाध्याय,सुनील सेठ,बूथ अध्यक्ष भावेश सिंह,बृजेश तिवारी,रमाकांत पाठक सहित मण्डल के पदाधिकारी,सेक्टर संयोजक व समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!