जौनपुर(01मार्च)। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 11 अप्रैल को होगी। सत्र 2019-21 की प्रवेश परीक्षा कराने के लिए की जिम्मेदारी एमजेपी रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली को सौंपी गई है। रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय ने सभी विश्वविद्यालयों को पत्र जारी कर बीएड़ कालेजों का डिटेल मांगा है। प्रवेश परीक्षा कराने के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय को नोडल केंद्र बनाया गया है। विश्वविद्यालय कालेजों की सूची और सीटों का डिटेल तैयार करा रहा है।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध 270 बीएड कालेज हैं। जिसमें कुल 20 हजार सीटों पर दाखिला होना है। सत्र 2019-21 की प्रवेश परीक्षा के लिए 23 मार्च तक आन लाइन आवेदन लिए जाएगें। बीए़ड प्रवेश परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। सहकारी पीजी कालेज मेहरावां जौनपुर के प्राचार्य डा. सत्येंद्र प्रताप सिंह प्रवेश परीक्षा के लिए समन्वयक बनाए गए हैं। प्रवेश परीक्षा के आयोजक विश्वविद्यालय एमजेपी रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली से पत्र मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन बीएड कालेजों की संख्या और उसमें उपलब्ध सीटों का आंकड़ा तैयार करा रहा है। नोडल अधिकारी सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए 15 फरवरी से 23 मार्च तक आनलाइन आवेदन भरे जाएंगे।
