जौनपुर(01मार्च)। माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा गुरुवार को समाप्त हो गई। हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 104501 छात्र पंजीकृत थे। जिसमें से 8749 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दिया। परीक्षा के दौरान सचल दल, केंद्र व्यवस्थापकों द्वारा 18 छात्रों को नकल करते पकड़ा गया। पांच मुन्ना भाई दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े गए।
परीक्षा की निगरानी के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक के अलावा सचल की टीमें तैनात की गई थी। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरा के प्रधानाचार्य ब्रहमजीत यादव ने बताया कि गुरुवार को हाईस्कूल की परीक्षा समाप्त हो गई। परीक्षा की सुचिता और पारदर्शिता बनाए रखने में शिक्षकों द्वारा किए गए सहयोग की सराहना की। उन्होंने बताया कि दो दिन बाद इंटरमीडिएट की परीक्षाएं भी समाप्त हो जाएंगी