जौनपुर(01मार्च)। माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान पहली पाली में दो छात्र नकल करते पकड़े गए। कार्य में लापरवाही बरतने पर सचल दल प्रभारी ने एक कक्ष निरीक्षक को कार्यमुक्त कर दिया। 6545 छात्रों ने परीक्षा छोड दिया। हाईस्कूल संस्कृत की परीक्षा के साथ हाईस्कूल की परीक्षा गुरुवार को समाप्त हो गई।
पहली पाली में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 76878 छात्र पंजीकृत थे। जिसमें से 70333 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। 6545 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। हाईस्कूल संस्कृत की परीक्षा में 42887 छात्र पंजीकृत थे। 39068 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। 3819 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। इसी प्रकार इंटरमीडिएट जीव विज्ञान में 33991 छात्र पंजीकृत थे। 31265 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। 2726 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। श्रीनारायण सिन्हा इंटर कालेज सरायहरखू परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में सचल दल प्रभारी जितेंद्र यादव ने हाईस्कूल की एक छात्रा को नकल करते पकड़ा। ग्राम विकास इंटर कालेज पटैला केंद्र पर सचल दल प्रभारी संतोष विश्वकर्मा ने एक छात्र को नकल करते पकड़ा। इंटर कालेज पटैला केंद्र पर एक कक्ष निरीक्षक द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर उसे कार्यमुक्त कर दिया गया।