जौनपुर(01मार्च )। पवारा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर कुडूरिया मोड़ के निकट गुरुवार को शाम करीब पांच बजे सामने की ओर से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के आमने सामने की भिड़ंत में मछली शहर की ओर जा रहे बाईक सवार चार लोगो में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया जाता है कि पवारा थाना क्षेत्र के चेतरिया निवासी साधो पुत्र रामदेव 26 वर्ष, मछलीशहर थाना क्षेत्र के कौरहा निवासी राजेश पुत्र गोरखनाथ 32 वर्ष , मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के निभापुर निवासी दिनेश कुमार पुत्र शोभनाथ 30 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पवारा पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर भेजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने गंभीर हालत देखते हुए तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस के अनुसार एक सवार युवक बाल बाल बच गया।