Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। सेखवलिया विद्यालय में बच्चों द्वारा तैयार विज्ञान के बेहतरीन मॉडल को लोगों ने सराहा

जौनपुर। सेखवलिया विद्यालय में बच्चों द्वारा तैयार विज्ञान के बेहतरीन मॉडल को लोगों ने सराहा

जौनपुर(01मार्च)। करंजाकला ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सेखवलिया पचेवरा में गुरुवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर बच्चों के साथ ‘रमन प्रभाव’ की खोज की याद में वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकटरमन के कार्यों पर चर्चा हुई । बच्चों के द्वारा तैयार किए गए विज्ञान के बेहतरीन मॉडल का प्रदर्शन किया गया। जिसे लोगों ने खूब सराहा गया।

फोटो- मांडल प्रस्तुत करते बच्चे

कार्यक्रम की शुरुआत न्याय पंचायत समन्वयक अनिल मिश्र तथा वरिष्ठ अध्यापक अतुल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
प्रभारी प्रधानाध्यापक आलोक त्रिपाठी ने न्याय पंचायत के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए अध्यापकों को अपनी बनाई गई विज्ञान की पोट्रेट भेंट किया ।


जूनियर हाई स्कूल चौकी धरसन्द के बच्चों ने अध्यापक के.के.शुक्ला के नेतृत्व में विज्ञान मेले का अवलोकन किया। बच्चे बड़े सभी इस मौके पर उत्साहित दिखे।

Add

इस मौके पर गांव के गणमान्य नागरिक प्रहलाद यादव ने बच्चों को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम में ए.बी.आर.सी. मनोज यादव, अध्यापक विजय गुप्ता, अनिल यादव ,शिप्रा, रश्मि दुबे ,लाल साहब, मनीष निषाद , जया श्रीवास्तव व विद्यालय की शिक्षा मित्र अर्चना सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!