जौनपुर (08दिसम्बर) बरसठी थाना क्षेत्र के भदराँव गांव में ठण्ड लगने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी। गांव के 55 वर्षीय महेश बहादुर सिंह छुट्टा सांड के आतंक से परेशान थे। साड़ों के झुण्ड खेतो में बोई फसलों को नुकसान करते थे।फसलों की रखवाली के लिये रात भर सांडों को भगाते रहे। सुबह घर आने पर उनके सीने व पेट मे दर्द होने लगा।परिवार के लोग अस्पताल ले गये जहाँ उनकी मौत हो गयी।परिजनों ने बताया कि डॉक्टरों ने उनकी मौत का कारण ठंढ़ लगना बताया।
