जौनपुर(08 दिसम्बर)। रामनगर मंडल के गौरीशंकर मंदिर से रविवार को दोपहर 12 बजे पद यात्रा भाजपा नेता अरविंद सिंह दारा शूरू किया जाएगा। पद यात्रा के पूर्व श्री भाजपा नेता दारा गौरीशंकर महादेव की पूजा करेंगे। उसके बाद पद यात्रा रिकेवीपुर, जमालपुर, गाँव होते हुये ठाठर गाँव में यात्रा का समापन होगा। यात्रा में मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल बिंद के नेतृत्व में समस्त मंडल की टीम भाजपा के कार्यकर्ता सहयोगी दल के नेता रहेगे। श्री दारा ने यात्रा को एतिहासिक बनाने के लिए सभी से समय पर पहुँचने की अपील किया है ।