मिर्ज़ापुर(२३दिस.) समाजवादी युवा सम्मेलन नगर के घंटाघर में रविवार को आयोजित हुई | जिसमे सम्मेलन को स्मोबिधित करते हुए पूर्व सपा जिलाध्यक्ष ने हनुमान जी को यादव बताते हुए कहा कि जब राम भगवान् का किसी ने साथ नही दिया तो हनुमान जी ने दिया था, तुलसी दास ने भी कहा था कि अहिर मिताई तब करे जब सब जाती मर जाये,बदायूं के सांसद धर्मेंद्र यादव के सामने हनुमान जी को यादव बता डाला |
