अमदहा गांव मे गौशाला की जमीन का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण।
जौनपुर (28दिस.)। सिरकोनी विकास खंड के अमदहा गांव में गौशाला के लिए जमीन का सीमांकन करने के लिए डीएम शुक्रवार को पहुचकर जमींन का निरीक्षण कर सिमाकन किया। यह जमीन सई नदी के किनारे स्थित है। उनके गाँव में पहुचते ग्रामीण में हडकंप मच गया । बाद में राजस्व टीम ने बताया की गौशाला की जमींन देने साहब आये है तो ग्रामीणों की तरफ से सहयोग होने लगा।
शुक्रवार को जिलाधिकारी के साथ पूरे राजस्व विभाग की टीम अमदहा धनेजा गांव पंहुचा। टीम के पहुचते ही क्षेत्र के लोग में कनाफुसी होने लगा लेकिन जब पता चला की टीम गौशाला बनवाने के लिए आई है तो धीरे धीरे लोग पहुच गए। जिलाधिकारी ने गौशाला बनवाने के लिए जन सहयोग की बात कही उसके अलावा नरेगा के माध्यम से इसे पूरा किया जाना बताया। ताकि क्षेत्र के किसानों को छुट्टा पशुओ से निजात मिल सके और किसानो का नुकसान होने से बच सके। बिगत दिनों क्षेत्र के लोगो द्धारा आवारा पशुओं को अन्यत्र भेजने की बात को लेकर शिकायत किया था जिसके बाद जिलाधकारी ने गौशाला के लिए पहल की ताकि क्षेत्र में किसानों का जो फसल नुकसान हो रहा है। इन पशुओं को गौशाला में स्थान दिया जाए और उन्हें भी रहने व खाने की गौशाला के अंदर पर्याप्त व्यवस्था भी किया जाय। इस मौके पर उपजिलाधिकारी मंगलेश दुबे सहित राजस्व टीम तथा क्षेत्र के प्रधान व संभ्रांत नागरिक रहे।