नाली का गंदा पानी सड़क पर ओवरफ्लो होकर बहने से मोहल्ला वासियों में नाराजगी
सफाई ना होने का महिलाओं ने लगाया आरोप
मुंगराबादशाहपुर(जौनपुर)3जन.। स्थानीय नगर के मोहल्ला लताहरिया में नाली का गंदा पानी सड़क पर ओवरफ्लो होकर बहने से मोहल्ला वासियों ने नाराजगी जताई है। मोहल्ला वासियों का आरोप है कि 10 दिन- 15 दिन बीत जाने के बाद सफाई होती है और तो और जब भी इस प्रकरण को लेकर हम सभासद व पालिका प्रशासन से बात करते हैं तो हमारी कोई सुनवाई नहीं होती है। समस्याओं को सुनकर नगर के समाजसेवी व बसपा नेता शैलेंद् साहूं ने मौके पर पहुंचकर समस्याओं की लोगों से जानकारी ली ।उन्होंने तुरंत ही मोहल्ले के सभासद रामजश पटेल से पूछा कि आप सभासद हैं तो ऐसी समस्या मोहल्ले में क्यों। सभासद रामजश पटेल ने बताया कि मैं कई बार बोर्ड की बैठक में उक्त समस्याओं को अधिशासी अधिकारी के बीच रखा मगर मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई बसपा नेता ने तुरंत ही अधिशासी अधिकारी लालचंद भारती से उक्त प्रकरण को लेकर बात की अधिशासी अधिकारी ने आश्वासन देते हुए उक्त समस्याओं से जल्द निजात दिलाने का भरोसा दिलाया। मोहल्ला वासियों में ताराचंद सोनी ,अशोक पटेल शांति देवी, गंगा देवी, रामादेवी, मानिक चंद तिवारी व चंद्रभान आदि ने पालिका प्रशासन से उक्त समस्या को निजात दिलाने की मांग की है।
