करेंट की चपेट में आने से युवक की मौ
बूढ़ी माँ का एकमात्र सहारा समा गया काल के गाल में
जौनपुर(3जन.)। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के आदलगंज गाव में घर में लगे बिजली का बोर्ड बनाते समय करेंट से युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।
आदलगंज गाव के संजय मोदनवाल(30)पुत्र स्व.जंगी मोदनवाल एकमात्र अपनी माँ के साथ रहकर किसी तरह गुजर-बसर कर रहा था। पिता के मौत के बाद संजय के उपर मानो पहाड़ टूट पड़ा।किसी तरह शादी होने के बावजूद संजय की पत्नी किसी कारणवश उसे छोड़कर अपना दूसरा घर बसा लिया।तब से संजय अपनी बूढी माँ के साथ अकेले रह रहा था। संजय अपने घर में लगे बिजली के बोर्ड को सुबह ठीक कर रहा था,अचानक बिजली संजय के शरीर के संपर्क में आ गयी।जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। माँ के चिल्लाने के बाद आस-पास के लोग तुरंत एक निजी चिकित्सक को दिखाया,परंतु तब तक संजय की मौत हो चुकी थी। मौत की खबर लगते ही बूढ़ी माँ का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, मां का एकमात्र सहारा उससे छीन जाने से उसके करुण रूदन से वहा पर मौजूद लोगो की आँखे नम हो जा रहा थी।