जौनपुर(20जन.)।मडियाहूं कोतवाली में एक रिश्तेदार के यहां ठहरने आए प्रेमी प्रेमिका को रिश्तेदार ने पुलिस को हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों को कस्टडी में लेकर गोरखपुर पुलिस को सूचना दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर के रहने वाले एक युवक और युवती में पिछले कई महीनों से प्रेम प्रपंच चल रहा था। प्रेम जब परवान चढ़ा तो दोनों एक दूजे के होने के लिए दोनों पांच दिन पूर्व घर से भागकर इलाहाबाद आ गए। शनिवार को प्रेमी अपनी प्रेमिका को लेकर मडियाहूं कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी रिश्तेदार के यहां पहुंच गए। रिश्तेदार ने जब दोनों की कहानी सुनी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने दोनों को कोतवाली पुलिस को बुलाकर सुपुर्द कर दिया। उधर लड़की के पिता ने गोरखपुर कोतवाली में युवक के विरुद्ध अपरहण का मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाल संजीव कुमार मिश्र ने बताया कि गोरखपुर पुलिस को सूचना दे दी गई है ।वहां से पुलिस आकर दोनों को गोरखपुर ले जाएगी।
Home / Latest / जौनपुर। रिश्तेदार ने दिया मड़ियाहूं पुलिस को गोरखपुर की प्रेमी प्रेमिका को कस्टडी में, युवक के खिलाफ दर्ज है अपहरण का केस