जौनपुर(15फर.)। मुफ्तीगंज विकास खंड के हनुअडीह मोड़ से पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में रामनेत प्रधान की अध्यक्षता में छात्र, ब्यापारी और सपा के नेताओं ने सीमा पर शहीद हुए जवानो के लिए मोमबत्ती जला कर पैदल कैंडिल मार्च मुफ्तीगंज तक निकाली गई और पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा देकर विरोध प्रगट किया गया। इस अवसर पर रत्नाकर चौबे, कृपाशंकर यादव, सचिन यादव,विकास तिवारी,शाहनाथ यादव सैकड़ों लोगों ने कैंडिल मार्च में शामिल रहे।
