जौनपुर (18फर.)। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पिलखिनी गांव निवासी बाईक से जा रहे पिता की ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे पुत्र की घायल होने से हालत गंभीर है। दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर के साथ फरार बताया जा रहा है।
मुंगराबादशाहपुर के पिलखिनी गांव के दलित बस्ती का निवासी 40 वर्षीय जयकिशन पुत्र रामफेर अपने 15 वर्षीय पुत्र नीरज को लेकर बाइक से सदर अस्पताल दवा के लिये जा रहा था।
चोरसंड स्कूल के पास स्पीड ब्रेकर से जैसे ही आगे बढ़ा था कि पीछे से जा रहा तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाईक को धक्का मारो दिया। जयकिशन ट्रेलर के चक्के के नीचे आ गया जबकि नीरज दूसरी तरफ गिर गया।
जिससे जयकिशन की मौके पर ही मौत हो गयी। जयकिशन की मौत की खबर घर पहुंचते ही परिजनों में दु:आ का माहौल हो गया। मृतक मुंगरा बादशाहपुर बाजार में एक कपड़े की दुकान पर मजदूरी का काम करता था।