जौनपुर(24फर.) केराकत तहसील सभागार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का भब्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दिनेश चौधरी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सबकी भलाई चाहता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ ,सबका विकास के तर्ज पर कार्य कर रहे है। पूरे भारत देश के सभी प्रान्तों के किसानों के सम्मान को देखते हुए किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर वर्ग के किसानों को सहयोग के रूप में धन दे रहे हैं। जिससे किसानों का सरकार के तरफ से हमेशा सहयोग होता रहे। इस मौके पर तहसील सभागार किसानों से खचाखच भरा रहा। इस मौके पर विधायक दिनेश चौधरी ने केराकत, डोभी, जलालपुर, मुफ्तीगंज ब्लाक के लगभग 200 किसानों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रमाण पत्र वितरित किया।
विधायक श्री चौधरी ने बताया कि शेष किसानों को उनके ब्लाकों द्वारा किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रमाण पत्र वितरित किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा देश के सभी प्रान्तों के किसानों को दिए जा रहे प्रमाण पत्र को टीवी द्वारा दिखाया जा रहा था। इस मौके पर एसडीएम चन्द्रेश कुमार सिंह, तहसीलदार श्रीप्रकाश गुप्ता, नायब तहसीलदार, आर डी चौधरी के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।