Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। भाजपा कार्यकर्ता बता बैंक में मचाया हंगामा,मौके पर पहुंची पुलिस कराया शांत

जौनपुर। भाजपा कार्यकर्ता बता बैंक में मचाया हंगामा,मौके पर पहुंची पुलिस कराया शांत

जौनपुर (01मार्च)। मछलीशहर नगर स्थित काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक में अचानक अफरा तफरी मच गई। आधार कार्ड सेंटर पर पहुंचे एक व्यक्ति ने अपने आपको भाजपा बूथ अध्यक्ष बताकर बिना कतार के कार्ड बनवाने का प्रयास करते हुए कर्मचारियों को धौंस देने लगा,जिससे वहां हंगामा खड़ा हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।
जौनपुर रायबरेली हाइवे पर स्थित काशी गोमती ग्रामीण बैंक की शाखा के अंदर आधार कार्ड बनाने काकार्य चल रहा है। आधार कार्ड बनवाने व त्रुटि सुधार कराने के लिए नगर सहित तहसील में कार्यशील एक मात्र सेंटर है। यहाँ प्रतिदिन भारी भीड़ होती है। शुक्रवार को भी लोगो की भारी भीड़ कतारबद्ध खड़ी हुई थी। इसी दौरान एक व्यक्ति अपने परिचय वालों का आधार कार्ड बनवाने के लिए सीधे टेबल पर पहुँचा। अपने आपको भाजपा नेता बताते हुए कर्मचारियों को अपने साथ आये लोगो के कार्ड जल्द से जल्द बनाने की धौंस देने लगा। कर्मचारियों द्वारा कतार में आने की बात कहने पर वह हंगामा मचाने लगा। जिसके बाद आधार कार्ड बना रहे कर्मचारी भी काम बंद कर दिया। कथित भाजपा नेता द्वारा बैंक के अंदर हंगामा मचाने की जानकारी भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र विक्रम सिंह व महामंत्री संतोष जायसवाल को लोगो ने दी ,तो वे भी वहाँ पहुंच गए। उक्त नेताओं ने बताया कि उसके गलत क्रिया कलापों को देखते हुए भाजपा बूथ अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। बैंक में हंगामे की जानकारी होते ही कस्बा इंचार्ज रोहित मिश्रा भी पहुंच गए। उन्होंने भाजपा नेता को बैंक परिसर से बाहर निकालकर डाँट फटकार भगा दिया तथा दुबारा आने पर गिरफ्तार करने की चेतावनी दी। हंगामा होने के दौरान बैंक परिसर सहित बाहर अफरा तफरी मची हुई रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!